जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया आयोजित

फरीदाबाद

जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 12 एक्साइज एवं टैक्सेशन डिपार्मेंट के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ राजकुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.ई.टी.सी एस एस मलिक, सुमन सिंध, कमल नैनन, डी एस दहिया, अनिल यादव डी. टी.आई गुलाब सिंह, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के विमल खंडेलवाल सभी अतिथियों का बार एसोसिएशन के प्रधान डीआर चौधरी एवं महासचिव राजेंद्र शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।


डीएफओ राजकुमार ने बताया कि प्रकृति समस्त जीवो के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं सर्वधान सभी जीव जगत के लिए भेद अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर है, गर्मी सर्दी वर्षा आदि सब प्रगति के संतुलन पर निर्भर करता है। यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा। यदि प्रकृति समृद्ध एवं सन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल सन्तुलित रहेंगे।

यदि प्रकृति असन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी असन्तुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं, पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, इसीलिए हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को पूरा महत्व दिया है।

Whatsapp Channel Join

पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है, पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है।

आज से सभी के द्वारा पौधे लगाने की ली गई शपथ
बार प्रधान डीआर चौधरी ने बताया कि आए हुए सभी अतिथियों से आंवला, अनार, आम, छायादार पौधारोपण एक्साइज व टैक्सेशन डिपार्मेंट के प्रांगण में लगवाए गए हैं। हम सभी शपथ लेते हैं कि जो पौधे आज हम सभी के द्वारा लगाए हैं, उनको निरंतर बड़ा करने की जिम्मेदारी भी हम स्वयं लेते हैं। निश्चित रूप से समाज को जागृत करने के लिए यह अभियान हमारे द्वारा चलाया गया है, आगे भी हम इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।