Faridabad में बुधवार को तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। तेज बारिश शहर में आफत बनकर बरसी। जिसके कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण एक युवक गलती से सड़क किनारे बने बरसाती नाले में गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर एक 23 वर्षीय युवक बरसाती नाले में गिर गया। हादसा करीब रात 9 बजे हुआ। भारी बारिश के कारण वहां पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। जिसके चलते यहां से गुजर रहे युवक का पैर फिसला और वह सड़क किनारे बने बरसाती नाले में गिर गया। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
लोहे के सरिए में अटका हुआ मिला शव
हादसे के करीब 12 घंटे बाद युवक को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया। उसका शव लोहे के सरिए में अटका हुआ मिला। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सर्च ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किया।