Faridabaad में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित सतपाल ने ACB के सामने स्वीकार किया कि उसने 50 करोड़ रुपए के सरकारी गबन में से 61,43,150/- रुपये नकद अपने दोस्त हुकुम, निवासी होडल, जिला पलवल के घर से बरामद करवाए हैं। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
इस मामले में एसीबी ने गत 27 जनवरी 2025 को आरोपित शमशेर सिंह, सेवानिवृत्त एसओ के पंचकूला स्थित घर से पहले ही 3,65,36,300/- रुपये बरामद किए थे। अब तक, आरोपितों द्वारा किए गए गबन से संबंधित लगभग 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है, और इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है।
यह मामला कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर, जिला फरीदाबाद में 50 करोड़ रुपये से अधिक के गबन की जांच से जुड़ा है, जिसके तहत मुकदमा नंबर-5, दिनांक 24 जनवरी 2025 को दर्ज किया गया था। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पीसी एक्ट, धारा 61(2), 316(2), 316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बीएनएस, और आईटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
एसीबी की फरीदाबाद टीम अब तक आरोपितों – राकेश लिपिक, सतपाल, शमशेर और विजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपित फिलहाल पुलिस रिमांड पर एसीबी की कस्टडी में हैं।