Scooty riding doctor crushed by overspeed tractor in Faridabad

Faridabad में स्कूटी सवार Doctor को ओवरस्पीड ट्रैक्टर ने कुचला, Died, कुछ समय पहले ही हुई थी Engagement

फरीदाबाद

Faridabad में सड़क पर एक बड़े हादसे में एक ओवरस्पीड ट्रैक्टर ने एक स्कूटी सवार डॉक्टर को कुचलकर मार दिया। डॉक्टर 24 साल की थी और फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के रूप में काम करती थी। हादसा सेक्टर 55 में शनिवार दोपहर को हुआ।

बताया जा रहा है कि हादसे में जिस डॉक्टर की मौत हुई है, उसकी कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। उनकी शादी अगले साल जनवरी में होने वाली थी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक हादसे का स्थान सेक्टर 55 में है और मारे गए डॉक्टर का नाम इजमा सैफी है। इजमा एक ईएनटी डॉक्टर थी और ग्रेटर फरीदाबाद के अकॉर्ड अस्पताल में काम कर रही थी। पहले वह नोएडा के अस्पताल में काम करती थी, लेकिन उसके आने-जाने की वजह से उसने हाल ही में वहां से नौकरी छोड़ी और फरीदाबाद में जॉइन की थी।

12321540 10206585185726681 5754982128684826568 n 1

शनिवार की दोपहर इजमा स्कूटी पर अपने घर सेक्टर 55 की ओर लौट रही थी। जब वह मेन मार्केट से लेबर चौक की तरफ जा रही थी, तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

तड़पती डॉक्टर की किसी ने नहीं की मदद

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने नहीं रुका। वह ट्रैक्टर संग फरार हो गया। इजमा कई घंटे तक सड़क पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। बाद में कोई ने सेक्टर 55 पुलिस चौकी में सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु घोषित कर दी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मृतका डॉक्टर का चाचा नवीन ने बताया कि इजमा की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। उसकी शादी जनवरी में होने वाली थी, लेकिन यह हादसा उससे पहले हो गया। पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


  • 789

    Breaking: पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द किया, भारत को दी जंग की धमकी

  • 007 2

    वीरेश शांडिल्य ने आतंकी का सिर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की

  • 101

    पहलगाम पर मोदी का प्रहार: आतंकियों को सजा मिलेगी, जो कल्पना से भी परे होगी