फ़रीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से क्राइम लगातार अपने पैर पसार रहा है। जिले में रोज़ाना एक मर्डर हो रहा है। आज भी IMT चौकी के पास मिली 30 साल के ट्रक ड्राइवर की डेड बॉडी मिली है। ट्रक ड्राइवर 23 तारीख से लापता था। जिले में पिछले 6 दिनों में ही हत्या का यह छठवां मामला है ।
शहर में हत्या की खबर सुनकर लोगों में खौफ पैदा हो गया है। जिससे लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए क़ानून की व्यवस्था एकदम चौपट दिखायी दे रही है।
मृतक की पहचान
मृतक का नाम विंकल बताया जा रहा है। रामपुर का रहने वाला विंकल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है । 23 तारीख को वो यहाँ डिलीवरी करने आया था और यहां से उसे उत्तराखंड जाने वाला था। उसी दिन वह लापता हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेज दिया है।