PN 1 2 scaled

Faridabad: सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित, केंद्रीय मंत्री बोले-पारदर्शिता और विकास ही सुशासन का प्रतीक

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पारदर्शिता और समय पर जनसेवाओं की उपलब्धता ही सुशासन का आधार है। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाना उनके योगदान को स्मरण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के साथ देश आगे बढ़ रहा है।

PN 1 6

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन तो अनेक बार हुए हैं कई सरकार आई और गई हैं लेकिन जब से देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तो इस सरकार के नेतृत्व में ईमानदारी के साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। नौकरियों में पारदर्शिता, ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता, घर बैठे ही सारी सुविधाओं को प्राप्त आज किया जा रहा है। नौकरी के लिए बिना किसी भेदभाव के सबको सामान अवसर प्राप्त हो रहे है। आज देश का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

PN 1 5 1

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, डिप्टी सीईओ जिला परिषद परमेन्दर सिंह, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ विपिन गोयल, नायब तहसीलदार धौज प्रतीक, जीएम डीआईसी सचिन, अकाउंट अधिकारी जिला परिषद विपिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के लिए एफसीपी भूदेव सिंह, डीईओ डीसी ऑफिस प्रवीण, असिस्टेंट डीसी ऑफिस मुकेश कुमार, रीडर डीसी ऑफिस राजेश कुमार, क्लर्क डीसी ऑफिस भूपेंद्र कुमार वर्मा, जेबीटी आनंद कुमार, इलेक्शन ऑफिस बड़खल से कृष्ण चंद राय, इलेक्शन ऑफिस से हरमीत, इलेक्शन ऑफिस पृथला नितिन, इलेक्शन ऑफिस से तिलकराज, डीईओ इलेक्शन ऑफिस पवन पाहवा, क्लर्क इलेक्शन ऑफिस रोहित, इलेक्शन ऑफिस तिगांव से रवि सिंह, सीटीएम ऑफिस से अमित कुमार, एनआईसी से तरुण कुमार, एसडीएम ऑफिस बड़खल से तरुण सैनी, एनआईसी से मनवीर सिंह, आरटीए से प्रवीण को सम्मान दिया गया।

 वहीं  तृतीय पुरस्कार से डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से उपेंद्र सिंह, डीईओ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संजीव नागर, एमसी प्रेमचंद, एमसी क्लर्क जय, एमसी डीईओ पुरषोत्तम, एमसी स्टेनो सुनील, एफएमडीए आईटी से नीरज एयर आशीष, एसडीएम ऑफिस फरीदाबाद से अंजना, एडीसी ऑफिस से इमरान खान और एडीसी ऑफिस से एपीओ जय सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

अन्य खबरें