faridabad-police ke 21 upnirikshak padonat hokar bne inspector

Faridabad पुलिस के 21 उपनिरीक्षक पद्दोन्नत होकर बने इंस्पेक्टर

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद पुलिस के 21 उपनिरीक्षक पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने हैं। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज अपने कार्यालय में पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को सितारा लगाकर बधाई दी तथा देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक मैनपाल सिंह, ब्रह्म प्रकाश, राकेश कुमार, धन प्रकाश, वीरेंद्र, मुकेश गिरी, ईश्वर सिंह, करण सिंह, अमन कुमार, धर्मबीर, जमील अहमद, रणधीर सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार, कुलदीप, मोहम्मद रफीक, अनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, दिलबाग सिंह, विष्णु मित्र तथा रविंद्र कुमार का नाम शामिल है।

विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर दी अपनी सेवाएं

पुलिस आयुक्त ने उक्त सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कड़ी तपस्या और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है, इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।