Faridabad एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें सुखी जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लें तो यह हमें जीवन में बेहतरी की ओर लेकर जाती है। एसडीएम बल्लभगढ़ ने मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
एसडीएम ने अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है। इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। जिला में हर वर्ष जिला स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन विश्व के सब मानव जीवन पर आधारित श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें।
उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के तीसरे दिन 11 दिसंबर को हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं एक साथ गीता के श्लोक का उच्चारण करेंगे और दोपहर 2 बजे से सेक्टर-17 मार्किट से नगर शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। गीता महोत्सव में विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया ने गीता थीम सहित सामाजिक समरसता का संदेश देते लोक गीतों से महोत्सव को शोभायमान किया। प्रवक्ता डॉ. सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। साथ ही, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।