सोनीपत के खंड गन्नौर के गाँव चटिया देवा में किसान ने दो एकड़ फसल अवशेष में आग लगा दी और मौके पर गन्नौर से अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की। साथ ही दूसरे खेत में भी आग लगा दी। पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी खेतों में पहुंचना पड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में किसान के खिलाफ 2500 का जुर्माना लगाया है। वही गांव के सरपंच के साथ मुलाकात कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आग न लगाने के साथ-साथ किसानों को जागरूक करने की अपील की है।
सोनीपत में फसल अवशेष आगजनी में आग लगने से किसान बाज नहीं आ रहे है। सोनीपत जिले में 30 से ज्यादा आगजनी के मामले सामने आए है। वहीं ताजा मामला गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव चटिया देवा का है। जहां किसान द्वारा खेत में करीबन 2 एकड़ में आग लगाई गई थी। कृषि अधिकारियों ने खेत में पहुंचकर आग को बुझाने के लिए किसान से अपील की तो किसान ने अधिकारियों के साथ बदतमीजी की और ऐसे में मामला बिगड़ा हुआ देखा तो मौके पर सोनीपत से ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को भेजा गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश द्वारा मोहाना थाना को अवगत कराया गया और पुलिस को बुलाकर किसान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों के सामने ही दूसरे खेत में भी लगा दी आग
संदीप नाम का किसान ने अपने खेत में फसल अवशेष में आग लगाकर ट्रैक्टर चलाने की तैयारी कर रहा था। वहीं जब अधिकारियों ने मौके पर किसान को समझने का प्रयास किया तो इस दौरान किसान ने अधिकारियों के सामने ही दूसरे खेत में आग लगा दी। मौके पर राकेश कुमार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर किसान के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। मौके पर किसान को बुलाकर 2500 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं आसपास से के लोगों को भी समझाया गया है।
राकेश कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने चटिया देवा गांव के सरपंच से भी मुलाकात गांव में आगजनी रोकने के लिए अपील की है। गौरतलब है कि सोनीपत जिले में 30 से ज्यादा फसल अवशेष आगजनी के मामले सामने आ चुके है। और करीबन 70 हजार का जुर्माना किसानों पर लगाया जा चुका है। और कई किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।