Mahapanchayat

Gohana में किसान महापंचायत में आने शुरु हुए किसान, आर-पार के मूड में किसान संगठन

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत के Gohana के गांव कोहला में किसानों ने महापंचायत बुलाई है, जिसमें किसानों की भारी भीड़ जुटने लगी है। किसान संगठन इस महापंचायत में अपने आंदोलन को लेकर आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

Screenshot 2354

सोनीपत के गोहाना इलाके में पिछले 3 दिनों से पुलिस और किसान आमने-सामने हैं। किसान अपने खेतों में बिछाई जा रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की तेल पाइपलाइन का विरोध कर रहे हैं।

किसान तेल कंपनी से अपनी जमीन के लिए ज्यादा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अब किसानों को जबरन हटाकर पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। आज गांव कोहला में किसानों ने बड़ी किसान महापंचायत बुलाई थी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2357

किसानों को इसके लिए 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। इसे कम बताते हुए किसान 3 अगस्त से गांव कोहला में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पानीपत में यह मुआवजा राशि 10 लाख रुपए है। हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है। वे मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग पर भी अड़े हुए हैं। 5 नवंबर को प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए किसानों को जबरन वहां से हटाकर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया था।

अन्य खबरें