फतेहाबाद के गांव धांगड़ के पास देर रात्रि दो ट्रक ड्राइवरों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक ने नुकीली चीज से वार कर दूसरे की हत्या कर दी। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मृतक के शव को लहूलुहान हालत में नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। मृतक शादीशुदा था, जिसका एक लड़का और एक लड़की है।
जानकारी के अनुसार सिरसा क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार और सिरसा के ही नरैल खेड़ा निवासी गुरजंट सिंह दोनों ट्रक चलाते हैं। उनका कुछ समय पहले किसी मामले को लेकर बहस हुई थी। बीती रात दोनों अपनी अपनी गाड़ियों में सिरसा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव धांगड़ ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो उनमें फिर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है इसी दौरान गुरजंट सिंह ने किसी नुकीली चीज से संजय पर वार कर दिया। हमले में संजय बुरी तरह घायल हो गया और वो खून से लथपथ हो गया।
पेपर लोड कर जा रहे थे दिल्ली
उधर पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता उमराव सिंह निवासी कीर्ति नगर सिरसा ने बताया कि उसका बेटा सिरसा के ही एक ट्रक मालिक के यहां ड्राइवरी करता है। उसके साथ गुरजंट सिंह व पटेल भी दूसरे ट्रक पर बतौर ड्राइवर लगे हुए हैं। बीती रात करीब सवा 12 बजे उसका बेटा, गुरजंट सिंह और पटेल तीनों अपनी अपनी गाड़ियों में पेपर मिल से पेपर लोड कर दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
नुकीली चीज से गले पर कर दिया वार
उन्होंने बताया कि गुरजंट ने फतेहाबाद के पास अपनी गाड़ी को उसके बेटे की गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोका और उसके बेटे की गाड़ी में जाकर उसे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि गुरजंट ने संजय पर परखी नुकीली चीज से गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।