हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में पिता की हत्या की सजा काट चुके दो आरोपियों पर उनके बेटे ने साथी के साथ मिलकर हमला किया। हमलावरों ने बाइक से आकर ताबड़-तोड़ गोलियां चलायीं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाल-बाल बचा।
हमलावरों ने गोलियां चलाकर मौके से फरार होने में सफलता पाई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि घायल व्यक्ति और उसके दोस्त ने मिलकर महाबीर नामक शख्स की हत्या की थी, जिसे अब इस हमले का शिकार होना पड़ा।