जिला विधायक के आवास पर 31 अगस्त को घेराव करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

फतेहाबाद

डीसी दफ्तर फतेहाबाद के सामने संयुक्त किसान मोर्चा का धरना लगातार जारी है। धरने की अध्यक्षता भट्टू किसान सभा के प्रधान मास्टर हनुमान और किसान यूनियन खेती बचाओ के जिला प्रधान राजविंद्र सिंह चहल ने की और संचालन मास्टर राजेंद्र बाटू किसान सभा ने किया।

किसान नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों के चुने हुए जनप्रतिनिधि का काम लोगों की दुख तकलीफों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम जन-समस्याओं को विधानसभा और लोकसभा में उठा कर सरकार के माध्यम से हल करवाने का होता है।

उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम विधानसभा में कहते हैं कि फतेहाबाद इलाके में कहीं भी कोई समस्या ही नहीं है जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल उल्ट है। फतेहाबाद बाईपास के पास लगते बड़े इलाके में कई गांवों में सैंकड़ों एकड़ में अभी भी बाढ़ का 2 से 3 फीट पानी खड़ा है।

विधायक पर किसानों का फूटा गुस्सा

किसानों ने बताया कि फतेहाबाद जिले के दर्जनों गांवों में सेम की बड़ी गंभीर समस्या कई वर्षों से है। इन सेम ग्रस्त इलाके में या तो बिजाई संभव ही नहीं होती और हो भी जाए तो वह फसल पकने से पहले ही नष्ट हो जाती है। विधायक को चाहिए था वे बाढ़ और सेम के साथ बकाया बीमा क्लेम और मुआवजा समस्या को विधानसभा में रखते और सरकार से इन तमाम मुद्दों पर विशेष पैकेज जारी करवाते।

31 अगस्त को करेंगे एमएलए के घर का घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि जनता के तमाम मुद्दों को विधायक के कानों तक पहुंचने के लिए और पूरे हरियाणा में सरकार और प्रशासन के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए 31 अगस्त को हजारों की संख्या में किसान, मजदूर डीसी दफ्तर के सामने पक्का पड़ाव पर एकजुट होंगे। वहां से शहर के बीचों बीच रोष प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद के एमएलए के घर का घेराव किया जाएगा।

महिला किसानों ने भी संभाला मोर्चा

आज के पक्के पड़ाव पर बड़ी संख्या में महिला किसानों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए किसान नेत्री सुदेश सिवाच, गोरखपुर ने कहा कि आज समय सांझे संघर्ष का है। बचाओ संघर्ष समिति, विष्णु दत्त शर्मा प्रधान किसान सभा, जगतार सिंह खेती बचाओ, दलवीर आ जाद खेत मजदूर यूनियन, भूप सिंह प्रधान हांसपुर चौक संघर्ष समिति, सूरजमल जाखड़, साधुराम माचरा, छत्रपाल सिंह, मांगेराम भादू, संदीप जांगड़ा डीवाईएफआई ने संबोधित किया।