Fatehabad

Fatehabad में खेलते समय सीवरेज में डूबा बच्चा, मौत

फतेहाबाद

Fatehabad के टोहाना में खेलते समय बच्चे की सीवरेज लाइन में डूबने से मौत हो गई। बाद में गांव के लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस हादसे की जानकारी गांव के सरपंच ने पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्ष का अमन गांव में बनी सीवरेज लाइन के पास खेल रहा था तभी अचानक वह सीवरेज लाइन में गिर गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक अमन की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इस हादसे की जानकारी अमन के परिवार वालों की दी। इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

गांव के सरपंच ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रतिया के अस्पताल में भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमन सीवरेज में कैसे गिरा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरेें