Fatehbaad में बाइक सवार दो युवकों ने तलवार दिखाकर पति-पत्नी से 3.5 लाख रुपए कैश लूट लिए और फरार हो गए। यह घटना गांव झलनिया के पास खजूरी रोड पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आर्मी से सूबेदार के पद पर रिटायर्ड मक्खन सिंह और उनकी पत्नी बैंक से 3.5 लाख रुपए की नकदी और 11 तोले सोना निकालकर स्कूटी से गांव लौट रहे थे। जब वे गांव झलनिया से खजूरी रोड पर पहुंचे, तो बाइक पर सवार दो युवकों ने तलवार दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए।
हालांकि, महिला के बैग में रखा सोना सुरक्षित बच गया क्योंकि लुटेरों ने केवल नगदी छीनी। वारदात के बाद दंपती ने परिवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच जारी है।