टोहाना में नगर परिषद की ओर से सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। करीब दो करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से शहर के मुख्य रास्तों को जोड़ने वाली सड़कों सहित कई विकास कार्य करवाए जाएंगे।
विकास कार्यों के टेंडर ओपन किए जा चुके हैं। नगर परिषद के इस फैसले से लोगों की कई परेशानियों का समाधान हो जाएगा।
जैन समाधि रोड को बनाया जाएगा सीसी
नगर परिषद द्वारा आने वाले एक सप्ताह में इन कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर विकास को गति दी जाएगी। इन टेंडर में शहर के रेलवे रोड को चंडीगढ़ रोड से जोड़ने वाला जैन समाधि रोड प्रमुख है। जहां के लोगों को पिछले एक साल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा 45 लाख दो हजार की लागत से जैन समाधि रोड को सीसी बनाया जाएगा। जिसको लेकर नव दुर्गा फर्म को टेंडर दिया गया है जिसे 6 महीने में बनाने का प्रावधान है।
किन धर्मशालाओं का होगा निर्माण
शहर के डांगरा रोड को भूना रोड से जोड़ने वाली वार्ड 14 की सड़क को 45 लाख 6 हजार की लागत से बनाया जाएगा। पुरानी तहसील रोड को बाबा नामदेव मंदिर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण 29 लाख की लागत से करवाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा शोरगर धर्मशाला का निर्माण 86 लाख 88 हजार की लागत से करवाया जाएगा। जिसका समाज के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं सैनी धर्मशाला कम्यूनिटी सेंटर का काम 49 लाख 35 हजार की लागत से किया जाएगा जिसको लेकर टेंडर ओपन किया जा चुका है।
एक साल से बुरे हो चुके हैं हालात
दुकानदार करण बंसल ने बताया कि जैन समाधि रोड शहर का मुख्य रोड होने के चलते यहां से हजारों वाहन चालकों का आना जाना रहता है लेकिन इस सड़क की हालत लंबे समय से बदतर हो चुकी है। नगर परिषद को इस सड़क को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाना चाहिए ताकि आमजन को लाभ मिले। इस सड़क पर जैन समाधि तीर्थ स्थल, जैन समाधि अस्पताल, डालफिन स्कूल हैं, इसलिए ट्रैफिक ज्यादा रहता है।