मां और दो बेटों ने मिलकर जमीन बेचने के नाम पर ठगे 1.70 करोड़ रुपये

यमुनानगर

यमुनानगर में बिलासपुर कस्बे की सरस्वती मार्केट निवासी गगन सिंगला से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। दो भाइयों और उनकी मां ने जमीन बेचने के नाम पर गगन से एक करोड़ 70 लाख रुपये लेकर हड़प लिए।

बाद में पता चला कि जिस जमीन को बेचने के लिए आरोपियों ने उससे रुपये लिए है। उस पर अदालत से स्टे है। बिलासपुर थाना पुलिस संजीव, उसके भाई राजीव और उनकी मां सीमा रानी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बयाना के तौर पर दिए थे आरोपियों को 75 लाख

Whatsapp Channel Join

सरस्वती मार्केट निवासी गगन सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिलासपुर के ही संजीव और राजीव की चंदाखेड़ी गांव में पांच कनाल 15 मरले जमीन है। उसे पता चला था कि आरोपी जमीन बेचना चाहते है। उसने आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने उससे उस जमीन का जून 2021 में 8751 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से बेचने का सौदा तय किया। बयाना के तौर पर उसने आरोपियों को 75 लाख रुपये दे दिए।

कोर्ट से स्टे हटवाने का दिया झांसा

इसके बाद इकरारनामा कर तीन जून 2023 को रजिस्टरी की तारीख तय हुई थी। आरोपियों ने उसे बताया था कि केवल एक कनाल 18 मरले जमीन पर कोर्ट का स्टे है। उसे स्ट को राजीव खारिज करा देगा। इसके बाद वह उसके नाम रजिस्टरी कराएगा। इसके अलावा जमीन पर कोई कोर्ट केस नहीं है। कुछ दिन बाद आरोपी राजीव व संजीव कुमार ने उससे कहा कि जमीन के जिस हिस्से पर कोर्ट की स्टे है, वह अभी खारिज नहीं हुई है।

उन्होंने बैंक से लोन लिया हुआ है। यह अदा करना है। इसके लिए भी आरोपियों ने उससे 50 लाख रुपये और ले लिए। कुछ समय के बाद आरोपियों ने 25 लाख और लिए। इसके बाद भी पैसे लिए। आरोपी उससे एक करोड़ 70 लाख रुपये ले चुके थे।

बहाने बनाकर ठगते रहे लाखों

पीड़ित ने बताय कि रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपियों ने फिर कोर्ट का बहाना बना दिया और 20 अगस्त का समय ले लिया। तय समय पर न तो आरोपियों ने न तो रजिस्ट्री कराई और न ही स्टे खारिज कराया।

बीती 20 अगस्त को उनके घर पर एक समन कोर्ट से आया। जो कि आरोपियों की मां सीमा रानी ने केस दायर किया हुआ था। तब उसे पता चला कि आरोपियों ने बयाना और पार्ट पेमेंट के नाम पर उससे दो करोड़ 70 लाख रुपये लेकर हड़प लिए हैं। जमीन की रजिस्टरी न करानी पड़े, इसलिए कोर्ट में केस दायर कर दिया।

रुपये वापिस मांगने पर आरोपियों ने किया साफ मना

इसी दौरान उसे पता चला कि आरोपी राजीव ने उस जमीन का गांव मारवा खुर्द निवासी बलकार सिंह के हक में भी बयाना किया हुआ है। जबकि वह उस जमीन को बेचने का सौदा उससे कर चुका है और पैसे भी ले चुका है। जब उसने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी कुशल पाल का कहना है कि आरोपी भाइयों व उनकी मां पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।