हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में भयावह सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में एक बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई। वह ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी अचानक एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईलाज से पहले ही कर्मचारी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार भूना के रहने वाले 53 वर्षीय राजेश कुमार पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) में गांव नहला की शाखा में कार्यरत था। शाम को वह बैंक में काम निपटा कर अपनी स्कूटी पर वापस भूना लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह बैजलपुर नहर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश कुमार को गंभीर चोटें आई। उसको तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा शव
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले मौके का मुआयना किया। इसके बाद अस्पताल में शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया। आज परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा। पुलिस हादसे की छानबीन में लगी है।