Fatehabad के टोहाना में हिसार रोड पर बंद पड़ी एक प्लाईवुड की फैक्ट्री(Plywood Factory) में भयंकर आग लग गई। आग का फैलाव बेहद तेज होते हुए करीब 20 एकड़ में फैल गया। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ एरिया में अभी भी आग सुलग रही है। वहीं फैक्ट्री में रहने वाले जीव जंतु और पक्षी आग की भेंट चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार टोहाना के हिसार रोड पर करीब 34 एकड़ में न्यू कैम प्लाईवुड फैक्ट्री बनी हुई है, जो पिछले काफी सालों से बंद पड़ी थी। फैक्ट्री बंद रहने के कारण अंदर काफी घास फूस पेड़ पौधे उग आये और पुरानी प्लाई भी काफी मात्रा में पड़े होने की बात सामने आई है। आज दोपहर किन्हीं कारणों से फैक्ट्री के काफी क्षेत्र में उगी झाड़ फूस में आग लग गई, जो बेहद तेजी से फैली और वहां पड़ी पुरानी प्लाई व पेड़ पौधों में भी आग लग गई। काफी जीव जंतु और पक्षी यहां ज पेड़ पौधों में रह रहे थे, वह आग की भेंट चढ़ गए।

फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड आकाश की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग ज्यादा क्षेत्र में फैली होने के कारण तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और अब आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि कहीं कहीं अभी भी आग सुलग रही है।