फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 19 टैबलेट चोरी हो गए है। बच्चों को दिए गए टेबलेट 12वीं की परीक्षा सिर पर आने से वापिस ले लिए गए थे। लेकिन स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते टेबलेट चोरी हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
क्या है पूरा मामला
प्रिंसिपल कृष्ण कुमार का कहना है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिरड़ाना में शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों के लिए टैबलेट दिए गए थे। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से परिक्षा शुरु होने से पहले टैबलेट वापस ले लिए गए। 5 अप्रैल को 95 टैबलेट विद्यालय के कमरा नंबर सात में रख दिए गए थे। अब नया सत्र शुरु होने पर 10 अगस्त को टैबलेट बांटते वक्त 19 टैबलेट कम थे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
जिले मे 32 टैबलेज पहले हो चुके चोरी, 330 टूटे
शिक्षा विभाग ने कक्षा दसवीं, ग्यारहवी, और बारहवीं के छात्रों को टैबलेट दिए थे। जिले के करीब 22 हजार छात्रों को टैबलेट दिए गए। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 32 टैबलेट चोरी हो चुके हैं और 330 टूट चुके हैं।

