http://citytehelka.in/sirsa-me-nagarpalika-ki-andekhi-bani-logo-k-liye-preshani/

नगर पालिका की अनदेखी बनी लोगों के लिए परेशानी, ठेकेदार नहीं भर रहे सड़क के गड्ढे

फतेहाबाद

फतेहबाद की नगर पालिका का लोगों की भलाई का काम लोगों के लिए ही परेशानी बन गया। जाखल नगर पालिका के अधीन नई बस्ती वार्ड नंबर 8, 9 व 10 में नई पेयजल पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह कार्य लोगों के लिए सुविधा की बजाय परेशानी दायक ज्यादा बना हुआ है। क्योंकि पेयजल पाइपलाइन डालने के बाद खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है।

नगर पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढों के कारण जाखल गांव से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बुरा हाल बना हुआ है। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। परेशानी का आलम यह है की पुरानी पाइपलाइन से जोड़ी गई सभी पाइप टूट गई हैं। जिसके कारण राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों के घर पहुंत रहा पीने का गंदा पानी

Whatsapp Channel Join

गड्ढों के कारण यहां रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं सड़क पर बने गड्ढ़े कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है। इतना ही नहीं पुरानी पाइपलाइन के सभी कनेक्शन टूट जाने के कारण गड्ढों का सारा गंदा पानी वापस पाइप के रास्ते लोगों के घरों तक भी पहुंच रहा है। लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है।

पब्लिक हेल्थ विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही

लोगों का कहना है कि इस मामले में साफ तौर पर पब्लिक हेल्थ विभाग के ठेकेदार कथित लापरवाही अपना रहे हैं। जबकि नियम अनुसार जिस जगह पर नहीं पाइपलाइन डाली गई है, वहां पर खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरा जाना है, एवं उसे पुरानी स्थिति में ही जगह को समतल बनाया जाना है।

अधिकारी जानते हुए भी मौन

अधिकारी जानते हुए भी मौन क्योंकि विभाग के अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस बारे में अधिकारी सब कुछ जानते हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई ध्यान न दिए जाने के चलते लोगों द्वारा स्वयं अपने स्तर पर ही इस स्थिति से निपटने के लिए काम किया जा रहा है।