Panipat शहर के छोटू राम चौक पर एक दर्दनाक घटना में आधी रात को एक मकान के बाहर छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में छप्पर के नीचे सो रहे सुरजन नामक व्यक्ति झुलस गए, जबकि उनके पास बंधी गाय जिंदा जल गई। घर के अंदर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों की जान उनकी चीख-पुकार और साहस के कारण बच पाई।
आधी रात को चीखों से गूंजा घर
रविवार तड़के करीब 4 बजे आग लगी। सुरजन छप्पर के नीचे सो रहे थे, और अचानक आग ने उन्हें घेर लिया। उन्हें रजाई के भीतर तेज गर्मी और जलन महसूस हुई, जिससे वे घबराकर गली में भागे और बेहोश हो गए। अंदर उनकी पत्नी मेशी देवी, दम घुटने से जाग गईं और चीखने लगीं।
बेटे और बेटी ने तोड़ा दरवाजा, ऐसे बची जान
माँ की चीखों ने कमरे में सो रहे बेटे अमित और बेटी को जगा दिया। जब अमित ने मुख्य दरवाजा खोला, तो आग की लपटें कमरे में घुसने लगीं। उन्होंने तुरंत मुख्य दरवाजा बंद कर घर का दूसरा दरवाजा तोड़ा, जिससे तीनों बाहर निकलने में कामयाब रहे।
गली में मिले बेहोश पिता, गाय जिंदा जली
आग की खबर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाहर गली में सुरजन बेहोश पड़े थे। उनकी गाय आग में जिंदा जल गई थी। सुरजन को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।