रोहतक जिले में हिसार बाईपास पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में 19 वर्षीय सौरभ (निवासी शुगर मिल कॉलोनी, रोहतक) की कमर में गोली लगी, जबकि 26 वर्षीय साहिल (निवासी गांव बामडोला, झज्जर) की कनपटी को छूते हुए गोली निकल गई। घायलों को तुरंत पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल साहिल के मुताबिक, काम को लेकर कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में वे हिसार बाईपास पर बातचीत करने गए थे, लेकिन आरोपियों ने बिना कुछ सुने सीधे फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग खंगाले जा रहे हैं।