हरियाणा के जिला सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जश्न-ए-नववर्ष के तहत सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क नजर आ रहा है। सुरक्षा की तैयारी में जुटी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए है। इसके लिए एनएच-44 को चार जोन में बांटा गया है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो प्रत्येक जोन पर एसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं अबकी बार महिला पुलिस कर्मियों के साथ कमांडो की तैनाती की गई है। पुलिस के द्वारा नशा कर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। साथ ही रात को डीजे बजाने की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी राहुल देव का कहना है कि नूतन वर्ष को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस बल ने सभी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि अकसर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित ढाबों और होटलों में होने वाले कार्यक्रमों में सोनीपत जिला के साथ ही दिल्ली व उत्तर प्रदेश तक के लोग यहां पहुंचते है। ऐसे में यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है। रात को किसी को शराब पीकर चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हाईवे को चार जोन में बांटकर हर जोन एक एसीपी की ड्यूटी लगाई है। जिनके नेतृत्व में 15 इंस्पेक्टर के साथ 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पहली बार महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस 31 दिसंबर 2023 की शाम 7 बजे से 1 जनवरी 2024 को सुबह 4 बजे तक तैनात रहेगी।

विशेष स्टाफ रखेगा ढाबों और होटलों पर निगरानी
एसीपी राहुल देव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 31 दिसंबर की रात को मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। ऐसे में कोहरे से बचने के लिए आवश्यकता होने पर ही घर से निकले। एसीपी ने बताया कि नववर्ष पर सभी ढाबों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि रात को कोई होटल या ढाबा संचालक शराब पिलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष स्टाफ इसकी निगरानी रखेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की करवाई जाएगी पालना
एसीपी राहुल देव ने बताया कि रात को 10 बजे के बाद से डीजे बजाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई गई है। पुलिस टीम इस पर विशेष सतर्कता बरतेगी। किसी की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना हर हाल में कराई जाएगी। इस दौरान अगर कोई वाहन चालक नशे में मिलता है तो उसकी गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
