कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपने राजनीतिक विरोधी दल से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ जमकर सुर में सुर मिलाएं हैं। उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह के बयान को 100 प्रतिशत सही बताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने नूंह हिंसा पर कुछ गलत नहीं कहा है।
कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित बीएमजी मॉल के पास बने डंपिंग यार्ड से कचरा उठान की समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर हिंदू-मुस्लिम के चक्कर में पड़े तो कोई काम नहीं होगा। देश में पाकिस्तान जैसे हालात हो जाएंगे।
कैप्टन अजय यादव ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के लोगों से सवाल करते हुए कहा कि यह लोग ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हथियार लेकर क्यों गए थे। वीएचपी के लोग नूंह में जाकर मुस्लिमों को उकसाते हैं और वैसे इनका मकसद सिर्फ हिंदू मुस्लिम के नाम पर दंगे भड़काना है। ऐसे में बाहरी लोगों को चाहिए कि वह मेवात जाकर आपसी भाईचारा ना बिगाड़े।
राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर बोले यादव
कैप्टन यादव ने सदन में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर कहा कि फ्लाइंग किस कोई मुद्दा नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से सरकार राहुल गांधी को घेरने के बहाने ढूंढ रही है। असल में सरकार 50 साल के युवा से घबरा गई है और असल मुद्दों पर सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है। सरकार को असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
सदन में स्मृति ईरानी के भाषण पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
कैप्टन यादव ने सदन में स्मृति ईरानी के भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले सदन में बैठे शख्स पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आखिर चुप क्यों रही। वहीं विपक्षी एकता के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह मजबूत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 75 सीटें हासिल कर फिर जीत का परचम आएगी।
ग्राउंड पर आकर हालात का जायजा लें सांसद और नप चेयरपर्सन
कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादव ने डंपिंग यार्ड से कचरा उठान मामले पर कहा कि इससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। नगर परिषद चेयरपर्सन और सांसद को चाहिए कि ग्राउंड पर आकर हालात का जायजा लें, ताकि समस्या का हल हो सके। वह मामले को लेकर स्वयं डीसी और डीएमसी से बात करेंगे।