गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व सरपंच बजरंग गिरफ्तार, ये है मामला

सिरसा हरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने सिरसा के ग्राम पंचायत चाडीवाल के पूर्व सरपंच बजरंग को 20,24,000 रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 14 जनवरी 2025 को हुई, जब ए.सी.बी. की टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी को पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सरपंच बजरंग पर आरोप था कि उसने वर्ष 2012-14 के बीच ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए सरकार से मिले फंड में से 20,24,000 रुपये की अवैध निकासी की थी। इस मामले में ए.सी.बी. ने जांच शुरू की थी और अंततः 28 दिसंबर 2021 को आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

ए.सी.बी. ने अपने बयान में कहा कि पूर्व सरपंच बजरंग और तत्कालीन ग्राम सचिव राजकुमार के बीच मिलीभगत से यह गबन हुआ था। गिरफ्तार किए गए बजरंग को अब कानून के सामने लाया जाएगा, और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अन्य खबरें