Four hours

DSP ऑफिस में चार घंटे की कड़ी पूछताछ, बाहर आते ही विधायक का सनसनीखेज बयान

हरियाणा भिवानी

भिवानी के बहुचर्चित छात्रा सुसाइड मामले में लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया को DSP ऑफिस में बुलाया गया, जहां उनसे करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बाहर आए विधायक ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की बेटियां डरी हुई हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है।

विधायक ने पुलिस प्रशासन पर बेटियों को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एक बेटी पहले ही हमारे बीच से जा चुकी है, और अब बार-बार पूछताछ के नाम पर बेटियों को डराया जा रहा है। अगर कुछ हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।”

कहानी की शुरुआत

यह मामला तब सामने आया, जब 24 दिसंबर 2024 को भिवानी के गांव सिंघानी स्थित शारदा महिला कॉलेज की BA फाइनल ईयर की छात्रा दीक्षा ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह 35 हजार रुपये की फीस न भर पाने के कारण कॉलेज से निकाली जा चुकी थी।

Whatsapp Channel Join

यहां तक कि परीक्षा देने पहुंचने पर भी उसे रोक दिया गया, जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगी। छात्रा के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने कॉलेज संचालक, उसके बेटे-बेटी और प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। विधायक फरटिया इस कॉलेज के मालिक हैं।

“बेटी पढ़ाओ के विजन पर कीचड़ उछाला जा रहा है” – फरटिया

पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक फरटिया ने कहा, “यह मामला बेहद दुखद है। मैंने हमेशा बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने की कोशिश की है, लेकिन कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है। अगर मुझमें कोई कमी है, तो मुझे सजा मंजूर है।”

“FIR में देरी करने वाले SHO को किया लाइन हाजिर”

मामले में FIR दर्ज करने में देरी पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने सख्त कदम उठाते हुए लोहारू थाना के SHO को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। SP नीतीश अग्रवाल ने तुरंत SHO को लाइन हाजिर कर दिया।

Screenshot 3490

“मृतका के गांव पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष”

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने घटना स्थल का दौरा किया और कॉलेज स्टाफ से पूछताछ की। उन्होंने मृतका के परिजनों से भी मुलाकात की और कहा, “मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फीस और आरोपियों से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी और मृतका को न्याय मिलेगा।”

“सांसदों का गुस्सा फूटा, सरकार पर उठाए सवाल”

मामले ने राजनीतिक रंग तब लिया, जब कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा शासित राज्यों में वंचित समाज के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार इन पर रोक लगाने में नाकाम रही है।”

वहीं, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हरियाणा में एक वंचित बिटिया को फीस न दे पाने की वजह से जान गंवानी पड़ी। यह न केवल दुखद, बल्कि बेहद शर्मनाक है। सरकार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।”

अन्य खबरें