Haryana के सोनीपत में करोड़ों की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड एक सोसाइटी के जरिए 50 लाख से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का है। दोनों एक्टर्स पर आरोप है कि उन्होंने इस कंपनी के निवेश कार्यक्रम का प्रमोशन किया था।
झूठे वादे और बड़ा जाल
शिकायत के मुताबिक, 2016 से 2023 तक ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और आवर्ती जमा (RD) योजनाओं में निवेश के लिए बड़े रिटर्न का झांसा दिया। मल्टीलेवल मार्केटिंग का मॉडल अपनाकर एजेंटों के जरिए लोगों को जोड़ा गया। शुरुआत में निवेशकों को पैसे लौटाए गए, लेकिन बाद में कंपनी ने दफ्तर बंद कर दिए और अधिकारी गायब हो गए।
बड़े होटलों में सेमिनार और ब्रांड एंबेसडर की भूमिका
निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए महंगे होटलों में सेमिनार और पार्टीज आयोजित की गईं। सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ ने इस कंपनी को प्रमोट किया। वहीं, सोनू सूद ने भी कंपनी के एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया था।
FIR में 13 नामजद, हाईकोर्ट में सुनवाई
पुलिस ने विपुल कुमार की शिकायत पर सोसाइटी के कई अधिकारियों समेत दोनों बॉलीवुड एक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। FIR में प्रमुख आरोपियों में नरेंद्र नेगी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, और परीक्षित पारसे शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 जनवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में होनी है।
ठगी का असली चेहरा
सोसाइटी ने शुरुआत में निवेशकों को समय पर भुगतान कर भरोसा बनाया, लेकिन 2023 में इंसेंटिव रोकने और पैसे लौटाने से इनकार के बाद ठगी का सच सामने आया। निवेशकों और एजेंट्स ने कोर्ट से उम्मीद जताई है कि जल्द ही ठगी के शिकार लोगों को उनका पैसा लौटाया जाएगा। वहीं, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।