Himgiri students

स्पोर्ट्स डे स्पर्धा पर Himgiri के विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जोश और जज्बा

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Himgiri में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों ने विभिन्न खेलों में जैसे कि रिंग रेस, कम ओन बैक, कम ओन हेड, फ्रॉग रेस, हर्डल रेस, रिले रेस और रस्साकशी  में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें अपने खेल कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि  बीजेपी  मंडल अध्यक्ष रेखा गोयल और पार्षद एडवोकेट संजय गोयल ने कहा खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। खेलों से हमें स्वस्थ और मज़बूत रहने में मदद मिलती है। खेलों से हमें अनुशासन, मेहनत और टीम भावना की शिक्षा मिलती है। स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद राठी ने कहा,”स्पोर्ट्स डे का आयोजन हमारे स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

यह हमारे छात्रों को अपने खेल कौशल को बेहतर बनाने और टीम वर्क की भावना को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर विजयलक्ष्मी राठी,राजबीर राठी (रिटायर्ड डिप्टी डीईओ) प्रधानाचार्य  प्रमोद राठी,उप प्रधानाचार्या रितु लठवाल व स्कूल के एओ रामनिवास पांचाल,चुलकाना रोड स्कूल ब्रांच इंचार्ज ज्योति कोचर उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें