panipat-club ne lgaya raktdaan shivir 37 logo ne kiya raktdaan

Panipat : क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, 37 लोगों ने किया रक्तदान

पानीपत

इनर व्हील क्लब पानीपत द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेड क्रॉस सोसाइटी तथा वाइस ऑफ पानीपत की साथ मिलकर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जैसा कि हम सभी जानते है कि जिला अस्पताल में रोजाना ऐसे लोग आते हैं, जिसमें से किसी को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए रक्त की जरूरत होती है या फिर किसी को गर्भवती पत्नी के लिए।

कोरोना काल के बाद से ब्लड बैंक में भी खून की कमी बनी हुई है। इस स्थिति में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो लेकर गर्भवती महिलाओं के लिए खून का इंतजाम करना इनके परिजन के लिए चुनौती है। इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से क्लब ने इस शिविर का आयोजन किया, ताकि जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाया जा सके।

499457a8 954a 40e6 9793 3251a3b71c23

इस आयोजन की शुभारंभ विधायक प्रमोद विज, नीरू विज तथा मेयर अवनीत कौर के कर कमलों द्वारा किया गया। क्लब प्रेसीडेंट पूजा मेहंदीरत्ता ने बताया किि इस क्लब की संचालक नरेंद्र गुप्ता ने 75वीं बार रक्तदान किया है, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के वरिष्ठ सदस्य नीरू गुगलानी, गीता गुप्ता, सीमा चोपड़ा, पम्मी आहुजा, अंजली दिलोरी, भूमिका, नीरू भांबरी, रंजू ढींगड़ा, अनीता बुद्विराजा सदस्यों ने प्रधान डॉक्टर पूजा मेहंदीरता का बखूबी साथ निभाया। शिविर में युवाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा 37 यूनिट रक्तदान किया। क्लब द्वारा सभी को जलपान, तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके इस नेक कार्य की सराहना की गई।

Whatsapp Channel Join