हरियाणा के नारनौल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह के पौत्र कांग्रेस नेता राव अर्जुन सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव पर अमर्यादित बयान दिया। राव अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्यमंत्री ओमप्रकाश शराब के नशे में रहते हैं और नालियों में गिर जाते हैं। इसके बाद राव अर्जुन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राव अर्जुन सिंह शनिवार को शहीदों के सम्मान में आईटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाषण के दौरान उन्होंने नारनौल के विधायक और राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पर टिप्पणी की। पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र की ओर से की गई टिप्पणी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राव अर्जुन सिंह ने कहा कि नारनौल विधायक व हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव रामपुर हाउस के आशीर्वाद से ही विधायक और मंत्री बने। अब मंत्री ओमप्रकाश ने चाटुकारों का एक समूह बना लिया है। इस समूह में राज्यमंत्री सिर्फ अपनी-अपनी बातें रखते हैं।
आरती राव भी कह चुकी हैं राज्यमंत्री ओमप्रकाश हो गए बुजुर्ग
कांग्रेस नेता राव अर्जुन सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव ने भी राज्यमंत्री को कह दिया है कि वह बुजुर्ग हो गए है और इनके काम सही नहीं हैं। यह शाम को शराब पीकर गली की नाली में गिर जाते हैं। नारनौल की जनता ने राज्यमंत्री ओमप्रकाश को नकार दिया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कभी पुलिस अधीक्षक राज्यमंत्री ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाती हैं तो कभी किसी के साथ भी इनकी बिगड़ जाती है।