http://citytehelka.in/g20-summit-2023-me-ghumne-ka-behtrin-moka/

G20 Summit 2023: तीन दिन तक बंद रहेगी कभी न रुकने वाली दिल्ली, लोगों के लिए लंबी छुट्टियां मनाने का बेहतरीन मौका

बड़ी ख़बर मनोरंजन हरियाणा

सुपर फास्ट ट्रेन की तरह रफ्तार वाली दिल्ली जो कभी नहीं रुकती। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तीन दिन बंद रहेगी। इसको लेकर दिल्लीवासी टेंशन में हैं। लोग कन्फ्यूज (उलझन) में हैं कि क्या बंद रहेगा और क्या खुला।

साथ ही कुछ लोग इसलिए टेंशन में हैं कि वो तीन दिन क्या करेंगे। इसके अलावा 7 सितंबर की जन्माष्टमी भी है। ये 3 दिन आपके लिए आराम के दिन होंगे जिसमें या तो आप अपने घर पर रह कर आराम कर सकते है या फिर सामान बांध निकाल सकते हैं। खूब सारी इन मनमोहक जगहों पर।

तीन दिनों कि छुट्टी आपके काम से खुश होकर आपका बॉस नहीं बल्कि G20 Summit 2023 दे रहा है। दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले आगामी जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। यही वजह है कि  इस सम्मेलन की वजह से पूरे शहर के स्कूलों-कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp Channel Join

जानिए किन जगहों पर मना सकते हैं आप अपना ये लॉन्ग वीकेंड

दिल्ली में तीन दिन (8, 9 और 10 सितंबर) की छुट्टियां पड़ रही हैं। इसके अलावा 7 सितंबर की जन्माष्टमी भी है। इस तरह कुल चार छुट्टियां हो जाएंगी। लोग चाहें तो दिल्ली के आसपास की जगहों पर घूमकर आ सकते हैं। इस तरह वो अपनी लंबी छुट्टियां मना सकते हैं। साथ ही वो दिल्ली में जी-20 के दौरान होने वाली परेशानी से भी बच सकते हैं।

वृंदावन

indian temple 4782312 1280

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पहुंच जाइए कान्हा जी की नगरी उनका जन्मदिन मनाने। दिल्ली से मथुरा का सफर यमुना एक्सप्रेस वे से महज ढाई घंटे का है। दिल्ली से आप खुद की गाड़ी या बस से मथुरा जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए कई सारे मंदिर हैं।

नैनीताल

दिल्ली वाले हो और पहाड़ों के शौकीन ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, देखो वैसे तो ये मौसम पहाड़ों में जाने के लिए सही नहीं है लेकिन फिर भी एडवेंचर की भूक शांत करनी है तो झीलों कि रानी नैनी ताल से बेहतर जगह है भला कोई?

दिल्ली से 6 घंटे दूर ये मनमोहक जगह आपको इतने प्यार से बुलाती है कि ये चंचल मन वहाँ जाने से खुद को रोक ही नहीं पाता। अब 2 से 3 दिन सिर्फ नैनी ताल में बीटा तो ये भी सही नहीं होगा। इसलिए नैनीताल जाओ तो भीमताल, मुक्तेश्वर, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ,रानीखेत जरूर घूम कर आना।

माता वैष्णो देवी कटरा,जम्मू

lrm export 31665251117501

नवरात्रे आने वाले है लेकिन जरूरी नहीं है कि माता अपने भक्तों को सिर्फ इन्ही दिनों में बुलाती है यह जाने के लिए तो बस मन में इच्छा होनी चाहिए और फिर क्या कैसे आप पलक झपकते माता  के दरबार में पहुँच जाओगे आपको भी नहीं पता चलेगा। तो माता के परम भक्तों इस लॉन्ग वीकेंड पर ये समझ लो कि माता ने आपको बुलाया है और बस वंदेभारत हो या श्रीशक्ति एक्स्प्रेस जिस भी ट्रेन में सीट मिले अगर ना भी मिले तो कश्मीरी गेट से वॉल्वो बस लो और पहुँच जाओ कटरा और अपने इस वीकेंड पर लगा आओ हाजरी माता के दरबार में।

आगरा

istockphoto 1045842578 612x612 1
Taj Mahal is a white marble mausoleum on the banks of the Yamuna river built by Mughal Emperor Shah Jahan. A UNESCO World Heritage site at Agra, India. Photograph taken from Mehtab Bagh.

इतिहास के शौकीन हो और ताज महल नहीं देखा? तो इस बार तो आप भी आधी दुनिया की तरह सात अजूबों में से एक ताज महल और इसके जैसे तमाम ऐतिहासिक जगहों को देख ही डालो। तो घूम आइए आगरा शहर जहां आप ताज महल और आगरा के किले के दीदार के अलावा यहां से ग्वालियर भी जा सकते हैं।  जो अपने समृद्ध इतिहास और वास्तुशिल्प के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जहां जय विलास पैलेस, सूर्य मंदिर और ग्वालियर किला मौजूद हैं।

लखनऊ

नवाबों के शहर में आपका तहे दिल से स्वागत है, जनाब अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं और आपको शॉपिंग करना पसंद है। तो नवाबों का यह शहर आपका खुली बाहों से आपका स्वागत कर रहा है कि आओ जनाब। यहाँ आप बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा जैसी धरोहर तो देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां के लजीज पकवान और चिकनकारी वाले कपड़े आपके छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं।

अमृतसर

amritsar 3083693 1280

अगर आप इस लॉंग वीकएंड पर दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते और आसपास ही कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो पंजाब के सर का ताज अमृतसर से बेहतर जगह है भला कोई? जहां आपको मिलेगा सुकून और अगर इस से भी मन न भरे तो निकल जाना वघा बॉर्डर पर देशभक्ति का जोश रिचार्ज करने और फिर आते हुए आजादी के लिए दिए सैंकड़ों बलिदानों को नमन जरूर करते आना अब इतना घूमोगे तो भूक तो लगेगी ही न तो फिर “सरसों दा साग ते मक्के दी रोटी” और अमृतसरी कुल्चा जरूर खाना।

जानिए दिल्ली में 3 दिन क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

  • दिल्ली में स्कूल-कॉलेज के साथ सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
  • राज्य और केंद्र से जुड़े सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। (वर्क फ्रॉम होम, WFH की सलाह दी गई है)
  • बाहरी और भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा।
  • सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी से बाहर निकलने की अनुमति होगी। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
  • मेट्रो स्टेशन सभी चालू रहेंगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। हालांकि मेट्रो की आवाजाही रहेगी।
  • सुप्रीम कोर्ट भी आठ सितंबर को बंद रहेगा।
  • पैरा ग्लाइडिंग, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध।
  • हॉट एयर बैलून्स के साथ ही एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग पर प्रतिबंध।

क्या रहेगी राहत?

  • दिल्ली में मेट्रो चलती रहेगी और सभी स्टेशन खुले रहेंगे। (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर)
  • नई दिल्ली जिले को छोड़कर पूरी दिल्ली में सामान्य तरीके से आवाजाही रहेगी। (हालांकि, शिक्षण संस्थान, निजी और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगी)।
  • सरकार ने ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉम होम की भी सलाह दी है, क्योंकि ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • नई दिल्ली के अस्पतालों, होटल (जिनमें विदेशी मेहमान ठहरे हुए होंगे) कर्मचारियों, ड्यूटी में लगे कर्मचारी और आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों को अपना आईकार्ड दिखाने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
  • खाने-पीने का सामान, दूध, फल और दवाइयों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा।
  • नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उन्हें पते से संबंधित दस्तावेज दिखाना होगा।
  • सात सितंबर तक पूरी दिल्ली सामान्य दिनों की तरह चलती रहेगी।
  • राज्य सरकार ने सभी व्यवसायिक संस्थानों को बंदी के दौरान अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का निर्देश दिया है।
  • अस्पतालों में जाने के लिए रोक नहीं रहेगी, इलाज के दस्तावेज दिखाने होंगे।