➤ समालखा में रघुनाथ मंदिर में श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ
➤ बजरंग सेवा मंडल ने प्रस्तुत किए गणपति भजन
➤ भजन और नृत्य प्रतियोगिताओं के होंगे आयोजन
समालखा के रघुनाथ मंदिर, मॉडल टाउन में इस बार का श्री गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन माहौल भक्तिमय हो गया जब बजरंग सेवा मंडल की ओर से गणपति जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दीपक चोपड़ा, उनकी माता और धर्मपत्नी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान रघुनाथ मंदिर सभा की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।

जानकारी देते हुए रघुनाथ मंदिर उत्सव कमेटी के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि पूरे महोत्सव के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग उत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त (शुक्रवार) को भजन गायन प्रतियोगिता होगी, जबकि 30 अगस्त (शनिवार) को नृत्य प्रतियोगिता रखी गई है। दोनों आयोजनों में हर कोई प्रतिभागी बन सकता है और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
मंदिर में श्री गणेश महोत्सव का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय युवाओं और बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच भी है।