पानीपत पुलिस ने बापौली में हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनमोल उर्फ अर्जुन निवासी कंजर हेडी, शामली (यूपी) के रूप में हुई है, जो पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
गुप्त सूचना से खुलासा, संदिग्ध बाइक सवार दबोचा
सीआईए वन पुलिस टीम गश्त के दौरान वीरवार देर शाम बापौली के गोयला खुर्द रोड पर थी, जब उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बाइक पर घूम रहा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनमोल उर्फ अर्जुन बताया और 17 मार्च की रात हुई बाइक लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की।
चार आरोपियों ने मिलकर बनाई थी लूट की योजना
गिरफ्तार आरोपी अनमोल ने खुलासा किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों—महताब (किरठल, मेरठ), सन्नी उर्फ बाबा (किरठल, मेरठ) और चिराग (नांगल, यूपी) के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। चारों आरोपी नशे के आदी हैं और वारदात से कुछ दिन पहले बबैल रोड स्थित महताब के कमरे पर बैठकर लूट की योजना बनाई थी।
यूपी से अवैध हथियार लाए थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि महताब और सन्नी उर्फ बाबा ने यूपी से दो देसी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस खरीदे थे। 17 मार्च की रात चारों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर बापौली पहुंचे। महताब और सन्नी को कुछ दूरी पर उतारकर बैकअप में रखा गया, जबकि अनमोल और चिराग ने सामने से आ रहे बाइक सवार अवनीश (गोयला खुर्द) को रोककर पिस्तौल के बट से हमला किया और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए।
यूपी का हिस्ट्रीशीटर, आधा दर्जन केस दर्ज
प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक, आरोपी अनमोल उर्फ अर्जुन का यूपी में हत्या, लूट और स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराधों में लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह बावरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस रिमांड में आरोपी, फरार साथियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी से लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार और फरार आरोपियों के ठिकानों की जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।