(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) ग्लोबल ओपन कुकीवान कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी के सम्मान में पानीपत के खंड समालखा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता के गोल्ड मैडल विजेता सुरजन सिंह का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका में किया गया। जिसमें समालखा की पंचवटी कॉलोनी स्थित यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी सुरजन सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में डीएसकेएस प्रेसिडेंट सुनील कुमार गगसीना ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ी सुरजन सिंह का स्वागत करते हुए उसे आर्शीवाद दिया। साथ ही खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान खिलाड़ी सुरजन सिंह ने अपने मैडल जीतने का श्रेय कोच व अभिभावकों को दिया। सुरजन सिंह ने कहा कि अभिभावकों की प्रेरणा और कोच के मार्गदर्शन से ही उसने गोल्ड मैडल जीता है।
इससे पहले समालखा स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ी सुरजन सिंह का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बाद में खुली जीप में बैठाकर रेलवे रोड बाजार से होते हुए अकादमी तक लाया गया। कोच यामीन व सागर ने बताया कि उनके लिए गर्व की बात है कि समालखा अकादमी से हमारा खिलाड़ी विदेश की धरती पर स्वर्ण पदक जीतकर लाया। उन्हें उम्मीद है इन खिलाड़ियों में से ताइक्वांडो में ओलंपिक क्वालीफाई होंगे। तत्पश्चात खिलाड़ी के स्वागत में अकादमी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर जसवंत कृष्णा, सागर, जयभगवान त्यागी, कर्मजीत, अवतार सिंह, यामीन और अकादमी के अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।