हरियाणा प्रदेश के 7 बैडमिंटन खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाले नेशनल गेम में भाग लेंगे। इन सभी खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। जिसको लेकर खिलाड़ियों द्वारा भी जीतने के लिए खूब पसीना बहाया जा रहा है, ताकि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल झटक सके। वहीं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने खिलाड़ियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि गोवा में 19 से 24 अक्टूबर तक नेशनल गेम्स आयोजित होंगे। जिसमें हरियाणा के 7 बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अनुपमा उपाध्याय, इरा शर्मा, उन्नति हुड्डा, देविका सिहाग, रिद्धि कौर तूर, शिवानी संतोष और अक्षित महाजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनुपमा उपाध्याय चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ये खिलाड़ी लेंगे भाग
पंचकूला से अनुपमा उपाध्याय, रोहतक से उन्नति हुड्डा, पंचकूला से देविका सिहाग, पंचकूला से रिद्वि कौर तूर, पंचकूला से अक्षित महाजन, चरखी दादरी से इरा शर्मा, सोनीपत से शिवानी संतोष आदि मौजूद रहेंगे।