Gohana के पटवारखाने पर CM flying ने छापेमारी, कार्यालय पर लटके मिले ताले

सोनीपत हरियाणा

गोहाना के पटवार खाने पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की है। जहां पटवारी कार्यालय पर ताले लटके हुए मिले हैं, मौके पर 9 पटवारी में से 6 पटवारी 11 बजे तक भी कार्यालय में नहीं पहुंचे और मौके पर पटवारी की अनुपस्थिति के चलते स्थानीय लोगों को अपने कामों के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों की शिकायतें भी मौके पर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सोनीपत के गोहाना समेत हरियाणा के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग द्वारा पटवारखानों पर छापेमारी की गई है। प्रदेश की सरकार की बेहतरीन कार्य शैली को कर्मचारी खराब कर रहे हैं और ऐसे में गोहाना में भी पटवारी स्थानीय लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर करते हैं और वही सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान गोहाना के पटवार खाने में हड़कंप मच गया और जहां पटवार खाने में नौ पटवारी बैठने का प्रावधान किया गया है, लेकिन करीबन 11 बजे भी 6 पटवारी कार्यालय में हाजिर नहीं हो पाए।

Screenshot 336

2022 से इंतकाल को लेकर चक्कर काट रहे लोग

कार्यालय में समय पर केवल तीन पटवारी ही समय तक पहुंचे। मौके पर सीएम फ्लाइंग ने पटवार खाने में पहुंचे हुए स्थानीय लोगों की शिकायत को भी सुनकर लिखित रूप में शिकायत ली है और मौके पर कई ऐसे लोग भी थे, जो 2022 से इंतकाल को लेकर चक्कर काट रहे थे। पटवारी की अनुपस्थिति सरकार की कार्यशैली को खराब करती है और जहां प्रदेश की सरकार सभी कार्यालय में पारदर्शिता और नियमितता के साथ काम करने के निर्देश देती है, तो ऐसे में लापरवाही करने वाले पटवारी और कर्मचारियों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग करती है।

कार्रवाई के दौरान काफी मिली अनियमितताएं

सीएम फ्लाइंग टीम ने बताया कि गोहाना के पटवार खाने में पटवारियों की कार्य को लेकर लापरवाही और कार्यालय में अनुपस्थित को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी और इसी के चलते प्रदेश सरकार की सीएम फ्लाइंग छापेमारी कार्रवाई के दौरान काफी अनियमितताएं मिली है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर लापरवाही करने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में रिपोर्ट भेज दी है। वही मौके पर मामले को लेकर भी सीएम फ्लाइंग की टीम जांच कर रही है।