हरियाणा सरकार ने हाल ही में हेल्थ बीमा योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। नई योजना के तहत प्रदेश के 5 लाख एनुअल इनकम वाले परिवारों को कवर किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए का एनुअअल प्रीमियम चुकाना होगा, जो कि एक बार की पेमेंट होगी।
बता दें कि आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत पहले से ही एक करोड़ 3 लाख स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाए गए हैं। जिनमें 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड चिरायु हरियाणा के तहत और 28 लाख 89 हजार कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए हैं। तीसरे बदलाव के बाद प्रदेश की 75 प्रतिशत आबादी हेल्थ कवर में आएगी। चिरायु हरियाणा योजना में एनुअल इनकम की सीमा को 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए किया गया है। जिससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार इस योजना के दायरे में आ गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत योजना के साथ मिलाकर शुरू किया है।
9 लाख मरीजों को इलाज के लिए किया जा चुका भुगतान
सीएम ने इसकी सीमा को 3 लाख रुपए तक बढ़ाया है और अब तक इसमें शामिल होने वाले लोग 1500 रुपए का एनुअअल प्रीमियम देकर इसका लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत लगभग 38 लाख परिवारों को लाभ मिला है और इसका दायरा भी बढ़ा जा रहा है। आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक करीब 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपए के क्लेम का भुगतान किया गया है।
715 अस्पताल सूचीबद्ध
इस योजना के तहत 1500 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाएगा और 715 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें से 539 निजी अस्पताल और 176 सरकारी अस्पताल हैं। यह योजना एक सशक्त स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास कर रही है।