हरियाणा सरकार ने राज्य में भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखने के बाद इस प्रक्रिया को तेज किया गया है। मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि CET आगामी 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
हालांकि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा अभी तक कर्मचारी चयन आयोग को औपचारिक पत्र नहीं भेजा गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि CET 31 दिसंबर तक निश्चित रूप से होगा। यह तय है कि चाहे कुछ संशोधनों के साथ हो या बिना संशोधन, परीक्षा की तारीख स्थिर है।
पहले भी हो चुका है ग्रुप-C और D के लिए CET
हरियाणा में इससे पहले ग्रुप C और ग्रुप D के लिए एक-एक बार CET आयोजित किया जा चुका है। ग्रुप C के लगभग 40 हजार पदों और ग्रुप D के 14 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया इस CET के आधार पर पूरी की जानी है। इनमें से ग्रुप C के 13 हजार और ग्रुप D के 4 हजार पदों का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।
युवाओं की मांग – CET पॉलिसी में हो संशोधन
हरियाणा के युवा CET पॉलिसी में संशोधन की मांग कर रहे हैं। CET पास उम्मीदवारों में से कैटेगरी में विज्ञापित पदों का 4 गुना (निश्चित फॉर्मूला) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करने का प्रावधान है, लेकिन युवाओं का कहना है कि केवल CET क्वालीफाई करने वालों को ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
तकनीकी पदों के लिए अलग CET की मांग
तकनीकी पदों के लिए युवाओं की यह भी मांग है कि उनके लिए अलग से CET आयोजित होना चाहिए। जब मुख्य सचिव कार्यालय से कर्मचारी चयन आयोग को CET आयोजित करने के लिए पत्र भेजा जाएगा, तो संभव है कि आयोग सरकार को CET पॉलिसी में संशोधन के सुझाव भेजे। इसके बाद सरकार उन सुझावों पर गौर करके पॉलिसी में संशोधन कर सकती है।