स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 16 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहने की घोषणा की थी। सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने और सीएम द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद भी आज निजी स्कूल खुले रहे। जिले का शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के निजी स्कूलों से आदेशों का पालन नहीं करवा पाया। सोनीपत में 80% से ज्यादा निजी स्कूल आज खुले रहे।
किन स्कूलों ने की आदेशों की अवहेलना
सोनीपत शहर के शिवा शिक्षा सदन, मालवीय शिक्षा सदन, हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोर्ट रोड समेत शहर के निजी स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं माना। स्कूलों ने अपनी मनमर्जी करते हुए सभी बच्चों को स्कूल में बुला लिया। इस बात से साफ पता चलता है कि निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मनमर्जी की और स्कूलों को खोला।
अभिभावकों ने जताया छुट्टी न होने पर विरोध
बच्चों के माता-पिता का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस मौके पर हमारे बच्चों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। जिसके बाद बच्चों को आराम की जरुरत थी। इसलिए 1 दिन का स्कूलों की तरफ से रिलैक्स दिया जाना चाहिए था। अभिभावकों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी की है और बच्चों को स्कूल बुला लिया।