गोहाना की पुरानी मंडी में स्थित दुकान मातुराम हलवाई के पोते को लगातार फिरौती को लेकर लगातार धमकी मिल रही है। आज भी दुकान संचालक नीरज को जान से मारने की धमकी दी गई है। दुकान पर जहां पहले फायरिंग हो चुकी है और दुकान पर पर्ची फेंक कर 2 करोड रुपए की फिरौती की मांग की जा चुकी है। अब लगातार मिलने वाली धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
वहीं मातूराम हलवाई के पोते की दुकान पर पांच कमांडो दुकान पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं दुकान के सामने मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है। हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है। वहीं दुकान के आस-पास ऑनलाइन सीसीटीवी की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की गई है। मामले को लेकर सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भी दुकान संचालक के नीरज से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। बता दें कि सोनीपत क्राइम का हब बनता जा रहा है।
जिले में कमिश्नर रेट लागू होने के बाद एक क्राइम रेट में बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी तरफ गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर 2 दिन पहले हुई अंधाधुंध फायरिंग से पूरा व्यापारी वर्ग डर के साए में है। गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी वाले मातु राम हवाई के पोते नीरज को फिरौती की मांग को लेकर लगातार धमकी मिल रही है। इस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा दावा किया गया था कि 8 टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है और एसटीएफ भी अलग से काम कर रही है। जिस प्रकार से नीरज दुकानदार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।
आश्वासन देने दुकानदार के पास पहुंचे सांसद कौशिक
ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। गोहाना में दुकानदार नीरज के पास आश्वासन देने के लिए सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक पहुंचे और उन्होंने कहा है कि मामले को लेकर गृह मंत्री को भी जानकारी दी गई है और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दुकान और घर पर अलग-अलग कमांडों नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने यह भी कहा कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
गौरतलब है कि जिस प्रकार से 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है और अपराधियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है और जहां पुलिस ने घटना के बाद दावा किया था कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस मीडिया से बच रही है। मामले को लेकर पुलिस से कुछ नहीं बोल रही है।