Farmer leader Gurnam Chaduni

Kurukshetra : Bharatiya Kisan Union की जनआक्रोश रैली की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे Gurnam Chaduni

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र के पिपली कस्बे में भारतीय किसान यूनियन की जनाक्रोश रैली की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि देश को नों अमीरों के पास 50 करोड़ लोगों के बराबर सम्पत्ति है। किसान नेता कहते है कि बेरोजगारी चरम पर जिसके चलते युवा आत्महत्या कर रहे है।

भाकियू नेता गुरनाम चढूनी कहते हैं कि जनाक्रोश रैली में किसान, मजदूर, सरपंच ऐसोसिएशन ,व युवा बेरोजगार यानी सब वर्ग के लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देश का पैसा लूटा जा रहा है। उद्योगपतियों का 15 लाख करोड रुपए माफ कर दिया है जबकि किसानों के लिए सरकार ने दरियादिली नहीं दिखाई। प्रतिदिन 33 किसान कर्ज के कारण आत्महत्या करते हैं उन्होंने कहा कि बची खुची खेती भी बड़ी कंपनियों को सौंपने की तैयारी है।

50 हजार हेक्टेयर के कलस्टर बनाएं जाऐंगे

Whatsapp Channel Join

ढाई लाख पंचायतो की जमीन इन कंपनियों के हवाले की जाएगी फलों की भी यदि बात की जाए तो 50-50 हजार हेक्टेयर के क्लस्टर बनाकर पूंजीपतियों को सौंप जाएंगे उन्होंने कहा कि रैली में पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक, जयंत शाह, सरपंच एसोसिएशन प्रतिनिधि, समाजवादी नेता अखिलेश यादव का कोई वरिष्ठ प्रतिनिधि भी भाग लेगा