Gurugram : नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTP) के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को सोहना ब्लॉक के गांव किरंकी और भिड़वाका में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों और फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया, जिससे किसी भी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया।
तोड़फोड़ दस्ता सबसे पहले गांव भिड़वाका पहुंचा, जहां दो एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। इस कॉलोनी में तीन दुकानें और एक प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय भी बनाया जा चुका था। कॉलोनी को आकर्षक दिखाने के लिए सड़कों का निर्माण भी कर दिया गया था, ताकि लोगों को भूखंड खरीदने के लिए लुभाया जा सके। DTP की टीम ने बुलडोजर चलाकर दुकानों, प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और अवैध रूप से बनाई गई सड़कों को मलबे में तब्दील कर दिया।
किरंकी में ढाई एकड़ में बस रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई
इसके बाद टीम गांव किरंकी पहुंची, जहां ढाई एकड़ जमीन पर एक नई अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इस इलाके में एक निर्माणाधीन मकान भी था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा 200 मीटर लंबी चारदीवारी को भी गिरा दिया गया।
अवैध फार्म हाउसों को किया ध्वस्त
प्रशासन ने खेती की जमीन पर बनाए जा रहे अवैध फार्म हाउसों पर भी कार्रवाई की। करीब दो एकड़ में बनाए जा रहे फार्म हाउस में गेट, गार्ड रूम, एक इमारत और स्वीमिंग पूल था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम ने एक और फार्म हाउस पर कार्रवाई की, जो करीब पांच एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा था। इस फार्म हाउस के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। इसमें इमारत, स्वीमिंग पूल और सिक्योरिटी गार्ड रूम बनाया गया था, जिसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
बिना मंजूरी अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बगैर अनुमति अवैध कॉलोनियों और निर्माण कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में प्रॉपर्टी डीलरों और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।