हरियाणा में रोहतक के गांव लाखनमाजरा के पास होटल पर खाना खाने के लिए रुके गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी की कार सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे। गोली लगने से व्यापारी की मां भी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन कार में सवार होकर संगरूर जा रहे थे। साथ में उसकी मां दर्शना देवी, पत्नी मोनिका व दोनों बेटे भी थीं। रास्ते में वे रोहतक-जींद मार्ग पर लाखनमाजरा के नजदीक होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाने की तैयारी कर रहे थे। सचिन कार के अंदर बैठा था जबकि उसकी मां दर्शना बाहर खड़ी थीं। पत्नी मोनिका वॉशरूम के लिए गई हुई थीं।
सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे बदमाश
इसी बीच सफेद रंग की कार पास आकर रुकी और उसमें सवार युवकों ने सचिन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर होटल पर अफरा-तफरी मच गई जबकि होटल मालिक व दूसरे लोग कुछ समझ सकें, हमलावर मौके से फरार हो गए। सचिन ने कार के अंदर ही दम तोड़ दिया। गोलियां परिचालक साइड से मारी गईं। गोलियों के निशान गाड़ी की खिड़की पर थे। शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी दर्शना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके 4 बच्चे हैं। 29 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह अपने बेटे सचिन व पुत्रवधू मोनिका व दो पोतों के साथ कार में सवार होकर गुरुग्राम से संगरूर शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में रोहतक के गांव लाखनमाजरा के पास एक होटल में खाना खाने के लिए रुके।

सूचना पाकर एसआई संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए। एसआई का कहना है कि सचिन के शव को पुलिस की गाड़ी में पीजीआई ले जाया गया। देर रात तक लाखनमाजरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। घटना की जांच जारी है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया। फिलहाल शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया गया है।


	