rape1 1649850246 1 780x470 1

Gurugram : पांच साल की बच्ची के साथ मुहं बोले मामा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। बच्ची के मां-बाप काम पर गए थे तो साथ वाले मकान में रहने वाले मुंह बोले मामा ने उसे फोन पर अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के मारे बच्ची ने परिजनों को कोई बात नहीं बताई, जब उसे मां ने पुलिस का डर दिखाया तो उसने कलयुगी मामा की पोल खोल दी। बच्ची की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम में सेक्टर-15 पार्ट-2 इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से इटावा, यूपी के रहने वाले हैं। अपने पति और बच्चों के साथ फिलहाल यहां रह रहे हैं। वह और उनके पति काम करते हैं और पीछे से उनके ससुर बच्चो को संभालते हैं। जब वह अपने काम से घर लौटी तो उनकी 5 साल की बड़ी बेटी ने बोला कि उसे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। इस पर उसने ध्यान नहीं दिया। रात को बच्ची सो रही थी, तब उसने देखा तो पता चला कि उससे गलत काम हुआ है।

पुलिस के डर से बच्ची ने बताया सच

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची को नींद से जगा कर उसने पूछा कि क्या हुआ है, तो पहले तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसने बच्ची को पुलिस का डर दिखाया कि “अगर नही बताएगी तो मैँ पुलिस को बता दूंगी” इसके बाद बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बता दी।

मामा के कमरे में गई थी

बच्ची ने बताया की साथ वाले घर में रहने वाले उसके मुंह बोले मामा कुछ दिन पहले अपने फोन में गंदी वीडियो देख रहे थे। तब वह उनके कमरे में चली गई थी। इसके बाद मामा सतेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची से रेप की शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे तो वहां से उनको महिला थाना पुलिस भेज दिया। वहा पुलिस ने परिवार के बयान पर मामला दर्ज किया। कोर्ट में पेश कर बच्ची का मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म पाया गया है।

आरोपी के पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला थाना पश्चिम की सब इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपी मामा सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।