Haryana: सोहना के अलीपुर गांव के पास गुड़गांव नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब साढ़े 3 बजे रतलाम से दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे मटर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रक के ड्राइवर खालिद और हेल्पर इरशाद ने कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे सुरक्षित हैं।
अलीपुर गांव के पास ट्रक में अचानक हीट बनने लगी, जिससे कुछ ही देर में आग भड़क उठी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आग लगने के बाद ट्रक का डीजल टैंक भी फट गया। इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया, जिससे जाम को जल्दी खत्म किया जा सका। ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर खालिद और हेल्पर इरशाद ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से हाईवे पर यातायात जल्द सामान्य हो गया।

	



