ACCIDENT

Gurugram में तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को रौंदा, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

गुरुग्राम

Gurugram में रामपुर फ्लाईओवर पर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 कांवड़िए की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है। एक कांवड़िए के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की।

करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की खबर के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम के राजीव चौक से डायवर्ट किया गया, जबकि जयपुर से दिल्ली आ रहे वाहनों को कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे और मानेसर के आसपास के इलाकों से डायवर्ट किया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें