Attack on a family in Gurugram

Gurugram में परिवार पर हमला, 2 महिलाओं समेत 5 घायल, Cricket खेलने पर विवाद

गुरुग्राम

Gurugram के भोंडसी थाना क्षेत्र के बहल्पा गांव में दबंगों ने दलितों के घर पर हमला कर दिया। हमले में घर के सामान को तोड़फोड़ किया गया और परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा गया। इस घटना में दो महिलाओं सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच क्रिकेट(Cricket) को लेकर हुए झगड़े के बाद घटना हुई।

कुछ दिन पहले बच्चों के बीच क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के चलते दलित परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। दबंगों ने रविवार सुबह दलित परिवार से इस विवाद के समझौते के लिए कहा, लेकिन जब परिवार ने मना कर दिया, तो उन पर हमला कर दिया गया। सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में गुड़गांव रेफर कर दिया गया है। इस मामले में भोंडसी पुलिस जांच कर रही है।

Attack on a family in Gurugram - 2

घटना की जानकारी देते हुए घायल सुनील ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका भांजा गांव में आया था, जिसका गांव के कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े की शिकायत भोंडसी थाने में दी गई थी। इसी शिकायत को लेकर रविवार सुबह गांव के कुछ लोग उसके घर आए और उसे मामले का समझौता करने के लिए कहा। जब उसने इंकार किया तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद 5-6 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर वापस आए और मारपीट शुरू कर दी।

Whatsapp Channel Join

महिलाओं से अभद्र व्यवहार और मारपीट

हमले में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने घर के दरवाजे तोड़ दिए और अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घायलों ने बताया कि एक महिला के सिर पर फावड़े से वार किया गया। दलित परिवार के लोग घायलों को लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां से दो को गंभीर हालत में गुड़गांव रेफर कर दिया गया।

तहरीर के आधार पर होगी उचित कार्रवाई

थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि दलित पक्ष ने तहरीर दी है, जिसमें बहल्पा गांव के सतीश, योगेश, मनीष, मनोज, देवेंद्र और प्रदीप सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें