Driver killed due to road rage

Gurugram में रोड रेज के चलते ड्राइवर की हत्या, कार से टेंपो टकराने पर Delhi के युवकों ने पीटा

गुरुग्राम

Gurugram रोड रेज के चलते 37 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है।पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दिल्ली(Delhi) के रजौकरी के रहने वाले विक्की, सागर व ललित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि 15 जून की रात को सदर थाना में दिल्ली के रहने वाले 37 वर्षीय दीनू उर्फ दीन दयाल की लड़ाई-झगडे में लगी चोट के कारण इलाज के दौरान अस्पताल में मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर मृतक के भाई की शिकायत पर आगे की तफ्तीश शुरू की। भाई ने बताया की दीनू ड्राइवर का काम करता था और 15 जून की शाम को इसके भाई दीनू की गाड़ी के मालिक का इसकी मां के पास फोन आया की दीनू की गाड़ी किसी कार में लग गई।

जिसके बाद कार सवार युवकों ने उसे पीट-पीट कर अस्पताल पहुंचा दिया। जिसके बाद अस्पताल में दीनू ने दम तोड दिया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह 15 जून की शाम को बादशाहपुर में कपड़े खरीदने आए थे तथा वापस दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान जेएमडी मेगापोलिस सैक्टर-48, गुरुग्राम के नजदीक दीनू का टेंपो इनकी गाड़ी से लग जाने के कारण इनके बीच झगड़ा हो गया और इन्होंने उसके साथ मारपीट की ओर फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़