Gurugram के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में आग लग गई, जिससे यहां रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 6:45 बजे धुआं निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
यहां थर्माकोल और फर्नीचर रखा हुआ था, जिससे आग बुझाने में थोड़ी मुश्किल आई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। सुबह के समय गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को धुआं निकलता दिखाई दिया था, जिसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने आसपास के सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स कई सालों से बंद है
किंगडम ऑफ ड्रीम्स पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है, और यहां पर काफी फर्नीचर और अन्य सामान रखा हुआ था। इस सामान ने जल्दी आग पकड़ ली, जिससे आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए। आग से अधिकांश फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गए हैं।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का इतिहास
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन 2010 में गुरुग्राम के सेक्टर 29 में हुआ था। यह एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां आते थे। इस ओपेरा थिएटर में पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक देखने को मिलती थी, और यहां एक बड़ा थीम पार्क भी है, जो 6 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है।
फायर अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि यहां बिजली बंद होने के कारण आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इससे पहले भी यहां आग लगने की घटना हो चुकी है।